कटिहार रेल मंडल में सेवानिवृत हुए छह कर्मी पुनः होंगे बहाल

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे अपने क्षेत्राधिकार में सुरक्षा और संरक्षा की निरंतर बढ़ोतरी को लेकर बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बहाल करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 6:52 PM

कटिहार. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे अपने क्षेत्राधिकार में सुरक्षा और संरक्षा की निरंतर बढ़ोतरी को लेकर बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बहाल करेगी. कुशल प्रशिक्षित कर्मचारियों की आवश्यकता की पूर्ति के लिए, एनएफ रेलवे ने कुल 1856 पदों के लिए अनुबंध के आधार पर अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पुन: नियुक्त करने के लिए एक अधिसूचना जारी की है. पे लेवल-1 से पे लेवल-9 में सेवानिवृत्त हुए अराजपत्रित कर्मचारियों को इस शर्त के अधीन पुनः नियुक्ति के लिए विचार किया है. ऐसी संविदा नौकरी सेवानिवृत्ति के समय कर्मचारी द्वारा धारित समान वेतन स्तर पर होगी.

कटिहार में छह पद व एनएफ में 1856 पद पर कर्मी होंगे बहाल

पुनः नियुक्ति मामले में मुख्यालय में 101 पद, कटिहार मंडल में 06, अलीपुरद्वार मंडल में 69, रंगिया मंडल में 65, लामडिंग मंडल में 606, तिनसुकिया मंडल में 778, न्यू बंगाईगांव कारखाना में 97 और डिब्रूगढ़ कारखाना में 134 पद शामिल हैं. इंजीनयरी विभाग में 555 पदों, सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग में 396, यांत्रिक विभाग में 278, परिचालन विभाग में 198 और अन्य विभिन्न विभागों में पुनः नियुक्ति की जायेगी. पुनः नियुक्ति किए जाने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारी संरक्षा संबंधी सेवानिवृत्ति योजना/ लिबरलाइज्ड एक्टिव रिटायरमेंट स्कीम फॉर गारंटीड एम्प्लॉयमेंट फॉर सेफ्टी स्टाफ (लार्सजेस) के अधीन कवर नहीं होने चाहिए.

चयन समिति कर्मचारियों को करेंगे बहाल

इकाई मंडल कारखाना स्तर पर एक चयन समिति को सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नियुक्त करने का अधिकार दिया गया है. मेडिकल फिटनेस, सेवा के अंतिम पांच वर्षों में कार्य प्रदर्शन मूल्यांकन में अच्छी रेटिंग आदि जैसे कुछ मापदंडों को पूरा करने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों का चयन होगा. इसके लिए अधिकतम आयु 65 वर्ष होगी, पुन: नियुक्त कर्मचारियों को अनुबंध अवधि के दौरान उनके अंतिम आहरित वेतन में से मूल पेंशन घटाकर एक निश्चित मासिक भुगतान मिलेगा. रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार, सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पुनः नियुक्ति दो वर्षों की प्रारंभिक अवधि के लिए प्रचलन में रहेगी.इच्छुक सेवानिवृत्त कर्मचारी 7 28 फरवरी तक आधिकारिक पोर्टल पर जाकर पुनः नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version