आजमनगर. पुलिस ने वाहन जांच के दौरान थाना क्षेत्र के दुबरा से एक टोटो के साथ राहुल कुमार, पिता हंस राम मंडल हासोपाड़ा व विक्रम कुमार मंडल पिता मुरारी मंडल खरसौता दोनों आजमनगर थाना क्षेत्र निवासी को छह लीटर विदेशी शराब के साथ मसाल टोली से बाइक के साथ गिरफ्तार किया. जबकि फुल्टू महलदार, पिता मंतु महलदार, सदापुर, सूरज शर्मा, पिता मकालू शर्मा, कालीगंज दोनों थाना बलिया बेलौन निवासी को 17.5 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. सूरज कुमार, पिता अरुण कुमार चौधरी, बस्तौल, प्रणव कुमार मंडल, पिता मनोज मंडल बेलराही थाना डंडखोरा निवासी को गिरफ्तार किया गया. उक्त कांड में भी अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है