केईसी के छह छात्रों का इकोस्पेस के लिए हुआ कैंपस सलेक्शन
सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच के हैं सभी छह छात्र
हाजीपुर अवस्थित कटिहार इंजीनयिरंग कॉलेज के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के छह छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट द्वारा इकोस्पेस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी द्वारा चयन किया गया है. सभी का चयन ऑनलाइन माध्यम से दो प्रक्रिया के तहत इंटरव्यू के तहत हुआ है. सभी सातवें सेमेस्टर के विद्यार्थी हैं. ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ धर्मवीर कुमार ने बताया कि नीतीन निशांत, माधवकांत, प्रियदर्शी आनंद, उज्ज्वल राज, आदित्य कुमार व कन्हैया कुमार का चयन कैंपस सेलेक्शन के तहत किया गया. सभी के चयन के उपरांत डॉ राशिद मुस्तफा, डॉ जयंत कुमार, अभिजीत कुमार, राहुल कुमार, सुजीत कुमार सहित अन्य ने प्रसन्नता जाहिर किया है.
सालाना सात लाख रुपये के पैकेज पर करेगा ऋतिक काम
कटिहार इंजीनियरिंग काॅलेज के सातवें सेमेस्टर अंतिम सत्र 2020-24 में पढ़ाई कर रहे कम्प्यूटर साइंस ब्रांच के छात्र ऋतिक रौशन का टीसीएस के लिए चयन हुआ है. ऋतिक के सात लाख रुपये सालाना पैकेज पर चयन होने से छात्र-छात्राएं सहित कॉलेज के प्राध्यापकों के बीच हर्ष का माहौल है. कम्प्यूटर साइंस के प्राध्यापक डॉ धर्मवीर कुमार यादव ने बताया कि ऋतिक रौशन का ऑनलाइन परीक्षा नौ फरवरी 2024 को हुआ था. इसमें सफल होने के बाद 16 अप्रैल को इंटरव्यू देने कोलकता गया था. जहां से उसका चयन टीसीएस टाटा कंस्लटेंसी सर्विस के लिए कर लिया गया. उसके चयन पर सिविल कोर के डॉ राशिद मुस्तफा, डॉ जयंत कुमार, अभिजीत कुमार, राहुल कुमार, सुजीत कुमार सहित अन्य ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है. इधर, छात्रों के चयन होने से परिजनों में हर्ष का माहौल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है