नाव दुर्घटना में डूबकर लापता छह वर्षीय स्वीटी व सुदामा का छठे दिन भी पता नहीं चला
नाव दुर्घटना में डूबकर लापता छह वर्षीय स्वीटी व सुदामा का छठे दिन भी पता नहीं चला
अमदाबाद प्रखंड के मेघु टोला घाट से झारखंड के सकरी जाने के दौरान गंगा नदी के बीच धार में नाव डूब गई थी. जिसमें एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. आठ लोगों को जीवित बाहर निकला गया था. सात लोग लापता हो गये थे. पांच लोगों के शव गंगा नदी से बरामद किये जा चुके हैं. शेष 6 वर्षीय स्वीटी कुमारी समेत दो लोगों की तलाश एसडीआरएफ की टीम द्वारा की जा रही है. शुक्रवार को पूरे दिन एसडीआरएफ की टीम एवं स्थानीय मछुआरा द्वारा लापता स्वीटी कुमारी एवं सुदामा मंडल की खोजबीन की लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चल पाया. घटना के छठे दिन शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कानपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी तौकीर आलम मेघु टोला घाट पर पहुंचकर मृतक एवं लापता सुदाम मंडल के परिजनों से मुलाकात की. आठ लोगों की जान बचाने वाले गब्बर सिंह एवं सुरेश चौधरी को बधाई दी एवं सुरेश चौधरी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मछुआरा फूलचंद सिंह बहादुर का काम किया है. फूलचंद सिंह ने गंगा नदी में अपना पता पांच लोगों की शव निकालने में पूरी मदद की है. आठ लोगों की जान बचाने वाले गब्बर सिंह एवं सुरेश चौधरी व फूलचंद सिंह को एनडीआरएफ की टीम में शामिल करने एवं मृतक के आश्रितों को 10-10 लाख देने की मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि नदी के किनारे बसे नाविकों को लाइफ जैकेट उपलब्ध करानी चाहिए. प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अजहर आलम पिछले छह दिनों से लापता व्यक्तियों की खोजबीन में लगातार सहयोग कर रहे हैं. घटना का छठा दिन बीत गया. लेकिन अब तक उनके पिता सुदाम मंडल एवं स्वीटी कुमारी का कोई सुराग नहीं मिला है. बताया गया कि स्थानीय मछुआरा फूलचंद सिंह के जाल में घटना में डूबी नाव का भी पता चला है. फूलचंद सिंह ने बताया कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर जाल में कुछ फंसा हुआ है. इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गई है. घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन पिछले 6 दिनों से कैंप कर रही है. मौके पर पार दियरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि एजाजुल हक, समाज सेवी शेख सद्दाम सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है