सोमवार को पूर्णिया संसदीय क्षेत्र के कोढ़ा के मिलन चौक स्थित तेजस्वी यादव व वीआइपी के संरक्षक मुकेश सहनी के चुनावी जनसभा के दौरान तेजस्वी यादव मुर्दाबाद, पप्पू यादव जिंदाबाद के भी नारे लगाये गये. तेजस्वी यादव के संबोधन के दौरान भीड़ से पप्पू यादव जिंदाबाद एवं उनका चुनाव चिह्न पर बटन दबाने की नारे लगाए जा रहे थे. इसी दौरान जब तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा के संबोधन के दौरान कहा कि आप महागठबंधन के प्रत्याशी को वोट दें. अगर आप महागठबंधन के प्रत्याशी बीमा भारती को वोट नहीं देते हैं तो आप एनडीए को अपना मत दे दें. तेजस्वी यादव के इतना कहते ही तेजस्वी यादव मुरादाबाद पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे खूब लगे लगे. इतना ही नहीं तेजस्वी यादव जब सभा को खत्म कर हेलीपैड की और जा रहे थे. तब भी पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे लग रहे थे. हालांकि इस संबंध में महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी के द्वारा महागठबंधन को बदनाम करने की साजिश है.
तेजस्वी यादव के सभा में पप्पू यादव जिंदाबाद के लगे नारे
कोढ़ा में राजद प्रत्याशी बीमा भारती के समर्थनमें सभा करने आये थे तेजस्वी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement