पुलिस ने छापेमारी कर स्कॉर्पियो से 108.220 किलोग्राम गांजा बरामद कर तस्कर को किया गिरफ्तार

पोठिया थाना पुलिस ने एसएच 77 में चेकिंग अभियान चलाकर एक स्कॉर्पियो से 108.22 किलोग्राम गांजा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 7:25 PM
an image

फारबिसगंज होते हुए गांजा लाकर कुरसेला में होनी थी डिलिवरी, पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गांजा लदे स्कॉर्पियो को पकड़ा, प्रतिनिधि, कटिहार. पोठिया थाना पुलिस ने एसएच 77 में चेकिंग अभियान चलाकर एक स्कॉर्पियो से 108.22 किलोग्राम गांजा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. इस संदर्भ में एसपी वैभव शर्मा ने शुक्रवार की शाम अपने वेश्म में प्रेस वार्ता कर बताया कि शुक्रवार की सुबह पोठिया थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक तस्कर एक उजला रंग के स्कॉर्पियो में गांजा लेकर अवैध रूप से बिक्री करने के लिए खैरा समेली की ओर जा रही है. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष ने उन्हें उपलब्ध करायी. इसकी गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ 2 धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन कर आरोपित को गिरफ्तार करने का निर्देश दिये. इसके पश्चात पुलिस टीम बखरी मोड़ पहुंच कर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग करने लगे. इसी दौरान एक सफेद स्कॉर्पियो को रुकने का इशारा दिया. पुलिस को देख चालक तेजी से गाड़ी चलाते हुए भागने लगा. पुलिस ने स्कॉर्पियो को खदेड़ कर पकड़ा व उसकी गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी से चार बोरा में रखे 108.220 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. जिसे थानाध्यक्ष द्वारा विधिवत दंडाधिकारी के समक्ष जब्ती सूची बनाकर तस्कर रंजीत कुमार महतो, पिता अधिकलाल महतो चांदपुर थाना पोठिया के विरुद्ध एनडीपीसी एक्ट के तहत कांड दर्ज कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि चालक गांजा नेपाल से फारबिसगंज होते हुए लाया जा रहा था. जिसकी डिलिवरी कुरसेला में होनी थी. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार चालक से तस्कर से पूछताछ कर अग्रतर कार्रवाई करेगी. जब्त गांजा की अनुमानित कीमत तकरीबन 15 लाख रुपये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version