13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 किलो गंजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना के अधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

प्राणपुर. रौशना थाना क्षेत्र के लाभा चेक पोस्ट के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर पश्चिम बंगाल की ओर से कटिहार की ओर आ रहे अलग-अलग वाहनों से एक गांजा तस्कर को दस किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक चार चक्का वाहन से 181.41 लीटर शराब बरामद किया. पुलिस को देखकर शराब तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गया. थानाध्यक्ष मासूम कुमारी ने बताया कि बिहार- बंगाल सीमा पर अवस्थित लाभा चेक पोस्ट के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर गुप्त सूचना के आधार पर वाहनों कि जांच कि गयी. जिसमें बाइक सवार अभियुक्त मिथुन मंडल पिता प्रभु मंडल, मानन टोला थाना रतवा जिला मालदा पश्चिम बंगाल निवासी को दस किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं डब्लूबी 44डी 8358 नम्बर के चार पहिया वाहन पर सवार होकर पश्चिम बंगाल से कटिहार की ओर तीव्र गति से भाग रहे चार पहिया वाहन छोड़कर फरार वाहनों से 181 लीटर 41 एमएल विदेशी शराब को जब्त किया गया है. इस मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार पासवान के साथ कई पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें