प्रतिनिधि, कटिहार नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीनगछिया बाजार समिति के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक शराब तस्कर को 14.25 लीटर विदेशी शराब एवं 54000 नगद राशि के साथ गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह शराब तस्करों, पियक्कों के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान व वाहन चेकिंग अभियान चलाते आ रही है. इसी दौरान बाजार समिति के समीप मनिहारी व मनसाही की ओर से आने वाली हर एक वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी क्रम में एक बाइक से पुलिस ने 14.25 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. शराब मिलते ही पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया तथा उसकी तलाशी ली. इस दौरान उसके पास से 54 हजार नगद रुपए बरामद की. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर किशन कुमार पिता स्व राजेंद्र प्रसाद यादव, कुमारीपुर थाना मनिहारी निवासी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के धारा के तहत कांड दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है