173 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, ऑटो सहित ड्राइवर गिरफ्तार
173 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, ऑटो सहित ड्राइवर गिरफ्तार
प्राणपुर रोशना थाना क्षेत्र के नाद भट्ठा मोड़ के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर 173.88 लीटर विदेशी शराब के साथ एक ऑटो चालक सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. थाना अध्यक्ष मासूम कुमारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बंगाल की ओर से एक ऑटो के तहखाना में विदेशी शराब तस्कर कटिहार कि ओर तेज रफ्तार से भाग रही है. जिसे रोशना पुलिस ने चारों तरफ घेराबंदी कर नाद भट्टा मोड़ के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर 173 विदेशी शराब के साथ ऑटो चालक राहुल कुमार, पिता गोरख यादव, कौरहा बाजार एवं अटल बिहारी, पिता स्व चरित्र यादव, थाना साहपुर कमाल जिला बेगूसराय को गिरफ्तार कर कटिहार जेल भेज दिया गया है. इस मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक गोपाल राम के साथ कई पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है