Loading election data...

आबादपुर पुलिस ने 2.35 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 11:08 PM

आबादपुर. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आबादपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र स्थित नलसर से शनिवार की रात एक तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आबादपुर थाना के एसआइ रोहित कुमार ने बताया कि पुलिस को शनिवार की रात गुप्त सूचना मिली थी कि नलसर ग्राम में एक युवक नशीला पदार्थ स्मैक की बिक्री कर रहा है. मौके पर पहुंच कर उस युवक को धर दबोच लिया गया. तलाशी के पश्चात उस युवक के पास से कुल 2.35 ग्राम स्मैक (फुटुस्) की बरामदगी की गयी. पकड़ये गये युवक की पहचान अफसर अली के रूप में हुई है. जो बारसोई प्रखंड के नलसर पंचायत स्थित नलसर ग्राम निवासी सैरुद्दीन का पुत्र बताया जा रहा है. उस पर एनडीपीएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे रविवार को जेल भेज दिया गया है. उसके मोबाईल को भी जब्त कर लिया गया है. मौके पर उपस्थित अंचलाधिकारी श्याम सुन्दर ने बारसोई अंचल क्षेत्र में मादक व नशीले पदार्थ की बिक्री पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही.

रौतारा पुलिस ने 34.13 ग्राम गांजा के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

हसनगंज. रौतारा थाना क्षेत्र के रौतारा टोल प्लाजा समीप गस्ती दौरान 34.13 ग्राम गांजा के साथ पुलिस ने रविवार को दो व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया. थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर सिद्धार्थ राज पिता सुरेश प्रसाद यादव व गोकुल कुमार पिता गोपाल प्रसाद चौरसिया दोनों साकिन डहेरिया भट्टा वार्ड संख्या 45 थाना मुफस्सिल को 34.13 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 105/2024 तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version