Katihar news : 206 ग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, 21 चीलम भी पुलिस ने किया बरामद
गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने की कार्रवाई
हसनगंज. थाना क्षेत्र के देवनाथपुर थेगुवा गांव में गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर 206 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही पुलिस ने 21 चीलम भी बरामद किया है. पुलिस ने मद्द निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार उक्त गांजा तस्कर को रविवार को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया. थानाध्यक्ष अनीस कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर सचिन कुमार चौहान पिता राकेश चौहान साकिन देवनाथपुर थेगुवा थाना हसनगंज के घर गुप्त सूचना पर छापेमारी अभियान चलाकर 206 ग्राम गांजा व 21 चीलम बरामद करते हुए उक्त तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मद्यनिषेध अधिनियम तहत गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध थाना कांड संख्या 105/2024 तहत मामला दर्ज करते हुए उक्त तस्कर को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है