9.5 लीटर चुलाई शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
9.5 लीटर चुलाई शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
प्रतिनिधि, फलका फलका पुलिस ने गुप्त सूचना पर क्षेत्र के रंगाकोल गांव के कामत से 9.5 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि सूचना मिली कि रंगाकोल गांव में कलावन मंडल अपने कामत पर शराब रखकर बिक्री कर रहा है. पुलिस पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति कामत पर मौजूद था. बगल में प्लास्टिक का डब्बा रखा हुआ था. कामत पर मौजूद व्यक्ति को दलबल के सहयोग से पकड़ा और पूछताछ किया गया. पकड़ाये व्यक्ति कलावन मंडल रंगाकोल निवासी की तलाशी के क्रम में 9.500 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया. जिसके बाद तस्कर के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है