पुलिस ने गांजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
कदवा पुलिस ने क्षेत्र के महम्मदपुर पंचायत के वार्ड संख्या आठ में छापेमारी कर एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है
कदवा. कदवा पुलिस ने क्षेत्र के महम्मदपुर पंचायत के वार्ड संख्या आठ में छापेमारी कर एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर महम्मदपुर पंचायत निवासी रतन दास के घर छापेमारी किया गया. छापेमारी के दौरान गांजा तस्कर रतन दास को 1.960 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया. बहुत लंबे समय से इस पर नजर रखे हुए थे. मौके पर एसआइ अरविंद कुमार, सोना कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है