शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 6:48 PM
an image

अमदाबाद थाना क्षेत्र के लखनपुर पंचायत अंतर्गत रघुनाथपुर पुल के समीप से 6.375 लीटर विदेशी शराब के साथ अमदाबाद पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अमदाबाद के रास्ते विदेशी शराब ले जाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 6.375 लीटर विदेशी शराब के साथ मनौवर अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि शराब के साथ गिरफ्तार मनौवर अंसारी को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया. मौके पर पुअनि सुनील कुमार सिंह, संजीत प्रसाद, अभिमन्यु सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version