बारसोई के एक सरकारी विद्यालय में सांपों ने डाला डेरा

अब तक तीन दर्जन से अधिक सांप का हुआ रेस्क्यू, दहशत में शिक्षक और बच्चे

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 11:46 PM

बारसोई. प्रखंड के बलतर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनोहरी में सांपों ने डेरा बना लिया है. पिछले चार दिनों से लगातार सांप निकलने के बाद शनिवार को सांप पकड़ने वाले को बुलाया गया. लगभग तीन दर्जन से अधिक सांप का रेस्क्यू किया गया. अभी भी वहां सांप के कई दर्जन अंडे दिखाई दे रहे हैं. हो सकता है और भी सांप हो जिसको लेकर वहां पढ़ने वाले बच्चे एवं कार्यरत शिक्षकों में दहशत है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार साह ने बताया कि पिछले वर्ष भी कुछ सांप यहां से निकले थे. जिसे पड़कर जंगल में छोड़ दिया गया. इस बार तो पिछले चार दिनों से सांप निकल रहा है. ऐसा लगता है सांपों ने यहां डेरा बना लिया है. उन्होंने कहा कि लगभग तीन दर्जन से अधिक सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ा गया है. फिर भी अभी अंडे दिखाई दे रहे हैं. जिसको लेकर सावधानी बरती जा रही है. विद्यालय का पठन-पाठन बंद है. जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. उन्होंने कहा कि विद्यालय के चारों ओर दवा का छिड़काव किया जा रहा है. आगे से स्थिति सामान्य रही तो सोमवार से पठन-पाठन फिर से पूर्व की भांति चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version