23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए समस्याओं का निवारण शीघ्र करें : डीएम

नियमित बिजली आपूर्ति को लेकर कार्यपालक अभियंता को दिया निर्देश

कटिहार. समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला अंतर्गत नियमित रूप से बिजली आपूर्ति से संबंधित समस्याओं के निराकरण एवं सभी क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. डीएम ने कटिहार जिला में नियमित बिजली आपूर्ति कराने, आपूर्ति की समस्याओं के पूर्णतः समाधान के लिए विभिन्न स्थलों के पूराने जर्जर तार, क्षतिग्रस्त एवं कमजोर पोल एवं ट्रांसफार्मर को यथाशीघ्र ही बदलने तथा विभिन्न प्रस्तावित प्रखंडों में नया पावर ग्रीड सब स्टेशन का निर्माण कार्य स समय पूर्ण कराते हुए जल्द से जल्द चालू कराने के संबंध में विस्तृत विचार-विमर्श किया. डीएम ने संबंधित कार्यपालक अभियंता को आमजनों से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने, क्षेत्रों में उत्पन्न समस्याओं का यथाशीघ्र ही निदान कर नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने, खराब व कमजोर ट्रांसफॉर्मरों को तत्काल बदलने, विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था में सुधार लाने, लो वोल्टेज के समस्या से निजात के लिए कटिहार ग्रीड में ट्रांसफार्मर का टेप चेंज करने, सभी स्थानों के जर्जर पूराने केबल को बदलने का कार्य स-समय पूर्ण कराने, 11 केवी कंडक्टर का अपग्रेडेशन कार्य एवं शहरी क्षेत्र में विजल कंडक्टर को बदलने के लिए मुख्यालय से कंडक्टर की मांग करने, ट्रांसफार्मर से जुड़े पूराने केबल को बदलने का निर्देश दिया. साथ ही फ्यूज काॅल की समस्या के निदान के लिए नया ट्रांसफार्मर की अधियाचन विभाग से करने, आजमनगर सालमारी लाइन के री कंडक्टिंग का कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ कराने का निर्देश दिया. संबंधित विद्युत कार्यपालक अभियंता को निर्माणाधीन विद्युत शक्ति उपकेंद्र सालमारी सहित अन्य निर्माणाधीन विद्युत शक्ति उपकेंद्र का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कराते हुए समय सीमा के अंदर चालू कराने का निर्देश दिया. डीएम ने यह भी कहा कि जहां विद्युत शक्ति उपकेंद्र के लिए भूमि चिन्हित किया गया. वहां का प्रस्ताव यथाशीघ्र उपलब्ध कराएं. जिस प्रखंड में विद्युत उपकेंद्र निर्माण के लिए भूमि की आवश्यकता है. उस प्रखंड के अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते संयुक्त रूप से भूमि का निरीक्षण कर यथाशीघ्र भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय प्रशाखा, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कटिहार एवं बारसोई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें