Katihar news : पुलिस ने पिता को गोली मारने के आरोपित पुत्र को किया गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के बैरिया पंचायत के गढ़बघवा गांव में 30 नवंबर को पारिवारिक विवाद के कारण पुत्र ने पिता को गोली मार कर पूरी तरह से जख्मी कर दिया था

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 11:02 PM

आजमनगर. थाना क्षेत्र के बैरिया पंचायत के गढ़बघवा गांव में 30 नवंबर को पारिवारिक विवाद के कारण पुत्र ने पिता को गोली मार कर पूरी तरह से जख्मी कर दिया था. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, गढ़बघवा गांव के सुखदेव सिंह 55 वर्ष अपने बेटे की शादी कदवा प्रखंड के एक गांव में कराया था. उसी परिवार में अपनी बेटी की शादी भी कराया था. शुरू में दोनों परिवार में सब कुछ ठीक-ठाक रहा. पर कुछ दिन बीतने के बाद सुखदेव सिंह की बेटी का पति- पत्नी के बीच विवाद उत्पन्न हो जाने से सुकदेव सिंह की बेटी पति को छोड़कर दूसरे लड़के से शादी कर ली थी. दोनों परिवार के बीच विवाद छिड़ गया. सुखदेव सिंह का बेटा मिथुन कुमार सिंह अपनी पत्नी के प्रेम में रहने के कारण बाप बेटे के बीच लगातार कहा सुनी होते रहता था. इस दौरान पिता ने अपने बेटे को घर से भी निकाल दिया था. बेटे द्वारा आजमनगर थाना में एक आवेदन भी दिया गया था. आपसी समझौता हो जाने के कारण कुछ दिन तक ठीक-ठाक रहा. दो-तीन दिन पूर्व पिता- पुत्र के बीच झगड़ा होने के कारण पुत्र ने पिता को गोली मार दी. एक गोली गाल से होकर निकल गया तो दूसरा गोली सीने पर लगी थी. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि पुत्र द्वारा पिता की हत्या के प्रयास मामले में पुत्र मिथुन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए पुत्र मिथुन कुमार सिंह को न्यायिक हिरासत कटिहार भेज दिया गया है. सुखदेव सिंह की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. पूर्णिया के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version