बरारी के भवानीपुर सोनाखाल में एसपी ने जिला के सभी थानाध्यक्षों के साथ की बैठक
बरारी के भवानीपुर सोनाखाल में एसपी ने जिला के सभी थानाध्यक्षों के साथ की बैठक
– एसपी ने अपराध पर हर हाल में नियंत्रण का दिया निर्देश – किसान को दिलाया भरोसा निर्भिक हो करें खेती बरारी बरारी थाना क्षेत्र के सेमापुर के मोहनाचांदपुर पंचायत के भवानीपुर सोनाखाल में बुधवार को कड़ाके की ठंड के बीच एसपी वैभव शर्मा ने कटिहार जिला के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सर्किल इंस्पेक्टर, सभी थाना के थानाध्यक्ष के साथ क्राइम बैठक की. बैठक शाम तक चलता रहा. एसपी ने सभी थानाध्यक्ष से थानावार अपराध नियंत्रण, लंबित कांडों, कांड अनुसंधान में तेजी लाने, अपराधियों के अपराध से अर्जित सम्पति पर सख्ती से कार्रवाई का निर्देश दिया. मद्य निषेध, दियारा क्षेत्रों में किसानों की फसल सुरक्षा, भूमि विवाद, वारंटी की गिरफ्तारी, साइबर क्राइम, स्मैक को लेकर सख्त निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि एक भी निर्दोष को जेल ना हो. लेकिन अपराधी किसी सुरत में बख्शे नहीं जायेंगे. उन्होंने सभी पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया. अपराध नियंत्रण प्राथमिकता में नहीं रही तो पुलिस अधिकारी नपेंगे. एसपी ने बताया कि सोनाखाल मोहना चांदपुर में पुलिस बैठक करने का उद्देश्य आमजनों के बीच पुलिस के साथ परस्पर सदभाव एवं शांति व्यवस्था कायम करना है. क्राइम बैठक में एसडीपीओ सदर शशि शंकर, धर्मेन्द्र कुमार, बारसोई एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, मनिहारी एसडीपीओ मनोज कुमार, कोढा इंस्पेक्टर उमेश कुमार, बरारी थानाध्यक्ष फूलेन्द्र कुमार, सेमापुर प्रभारी हरि प्रसाद यादव, कचना थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार, पोठिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार, बलिया बेलौन थानाध्यक्ष राजेश कुमार, कुरसेला एसएचओ गुड्डु कुमार, कोढा थानाध्यक्ष, कदवा, आजमनगर, नगर थाना कटिहार, कोलाशी, हसनगंज थानाध्यक्ष अनिश कुमार, मनसाही थानाध्यक्ष, बलरामपुर एसएचओ दिलशाद खान, फलका थाना, सहायक थाना, रौतारा, सुधानी, सालमारी, अमदाबाद कुन्दन कुमार, तेलता सहित जिला भर के पुलिस अधिकारी के साथ एसपी बैठक की. सोनाखाल भवानीपुर में जिले भर की पुलिस की चहल कदमी से आमजनों के बीच काफी सकुन की चर्चा बनी रही. ग्रामीण एवं दियारा क्षेत्र होने के नाते लोग पुलिस की बैठक से काफी खुश नजर आये. बैठक के बाद एसपी मुख्यालय के लिए रवाना हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है