प्रतिनिधि, बलिया बेलौन एसपी वैभव शर्मा सालमारी बाजार में व्यवसायों के साथ बैठक कर विचारों का आदान-प्रदान किया. सालमारी थाना क्षेत्र के मिल कारोबारी से रंगदारी मांगने मामले में अब-तक कुल सात अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. व्यवसाय वर्ग जहां खौफजदा है. इस बीच सालमारी के व्यवसायों का हिम्मत बढ़ाने सोमवार की देर शाम कटिहार एसपी पहुंचे. व्यवसायों का उत्साहवर्धन करते हुए उनसे कई बिंदुओं पर बात की. इस दौरान विचारों का आदान-प्रदान भी हुआ. इस दौरान एसपी ने व्यवसायों को अपना पक्ष रखने को कहते हुए कहा मन में कोई बात है, तो वो आप रखें थाना आपकी बात नहीं सुनता तो बतायें. डीएसपी को कहें वो नहीं सुनते हैं, तो मुझे कहें इतना कह अपना नंबर भी सार्वजनिक कर दिये. घंटों इस बैठक में स्थानीय ग्रामीणों के अलावा कई व्यवसायों ने भी अपना पक्ष रखे. विष्णु अग्रवाल ने कहा थाना का कोई भी छोटा सा केस अगर उठा लें. उसका आप अपने स्तर से जांच करेंगे तो पता चलेगा. पीड़ित पक्ष को थाना स्तर से कितनी मदद मिली. आपके पास पहुंचने की हिम्मत सभी लोगों में नहीं है. मामले को एसपी ने गंभीरता से लिया है. अमित अग्रवाल ने कहा पूर्व के डीएसपी का जनता के साथ संबंध बेहतर प्रदर्शन वाला नहीं रहा है. इसलिए लोग जाने में कतराते हैं. एसपी ने कहा जो वर्तमान से सहयोग मिलता है की नहीं, वहीं स्थानीय ग्रामीण अबुलैस ने एसपी से शिकायत की सालमारी बाजार में बेतरतीब वाहनों का परिचालन होता है. जिस पर स्थानीय प्रशासन कार्रवाई नहीं करती है. सोमवार को जाम की समस्या के कारण पुलिस को गश्ती करने में पसीने छूट जाते हैं. एसपी ने जल्द हीं इस दिशा में कार्रवाई का आश्वासन दिया है. व्यवसायों को स्पष्ट कहा है की चिंता करने की कोई बात नहीं है, ना डरने की कोई बात है. पुलिस हर कदम पर आपके साथ है. कोई भी शिकायत हो तो मेरे नंबर पर आप कॉल कर सकते हैं. व्हाट्सएप कर सकते हैं. जानकारी साझा कर सकते हैं. सूचना देने वाले के नाम और पहचान को गोपनीय रखा जायेगा. जो सूचना प्राप्त होगी, उसकी सत्यापन के पश्चात हीं पुलिस द्वारा कार्रवाई करायी जायेगी. सालमारी थाना का निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बारसोई अजय कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक बारसोई तरुण कुमार के द्वारा थानाध्यक्ष की उपस्थिति में लंबित कांड, दागी पंजी, मालखाना, सीडी पार्ट दो, तीन इत्यादी पंजी का अवलोकन किया गया. थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है