एसपी ने सहायक व मुफस्सिल थाना का किया निरीक्षण
एसपी ने सहायक व मुफस्सिल थाना का किया निरीक्षण
कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने जिले में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर मंगलवार की रात सहायक थाना एवं मुफस्सिल थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने थानों में मौजूद पुलिस पदाधिकारी एवं क्षेत्र में भ्रमण कर रहे पुलिस पदाधिकारी की जानकारी ली. थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान, पुलिस गस्ती के रूट से अवगत हुए. एसपी ने बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था एवं ला एंड ऑर्डर स्थापित करने की दिशा में पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. थाना में लंबित मामले में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की बात कही. इस मौके पर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी थाना में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है