एसपी ने मनसाही थाना का किया निरीक्षण, दिये निर्देश
एसपी ने मनसाही थाना का किया निरीक्षण, दिये निर्देश
कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने शनिवार की शाम मनसाही थाना का निरीक्षण किया. पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र पुलिस बलों ने थाना पहुंचते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. थाना में एसपी ने विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया. इनमें गिरफ्तारी पंजी, गुंडा पंजी, स्टेशन डायरी, हाजत की पंजी एवं फरारी पंजी समेत अन्य निरीक्षण शामिल रहे. उन्होंने थाना अंतर्गत विभिन्न कांडों की समीक्षा करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिया. उन्होंने लाॅ एंड आर्डर स्थापित करने के लिए पुलिसिंग की बेहतर व्यवस्था और कांडों के निष्पादन में गति लाने का निर्देश दिया. निरीक्षण क्रम में एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह, सर्किल बी के पुलिस निरीक्षक इकबाल अहमद खान, थानाध्यक्ष आलोक राय समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है