Katihar news : किसानों की शिकायत पर एसपी पहुंचे जरलाही दियारा
किसानों व भैंसवारों से ली दियारा में स्थिति की जानकारी
बरारी. एसपी वैभव शर्मा मंगलवार की दोपहर बाद काढागोला घाट स्पर दस से नाव द्वारा गंगा पार कर दियारा पहुंचे. सर्वाराम, जौनिया, गुरुमेला दियारा का औचक निरीक्षण करते हुए जरलाही दियारा पहुंचे. दियारा में फसल चराने, जमीन जबरन जोतने आदि कई समस्या की शिकायत आये दिन होती रहती है. इसका निष्पादन स्थानीय तौर पर प्रशासन नहीं करती है. इसके कारण लोगों ने अधिकारी से शिकायत करने एवं इंसाफ पाने की उम्मीद व आश रखते है. एसपी वैभव शर्मा ने जरलाही दियारा में भ्रमण कर कई लोगों से दियारा की स्थिति एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी ली. कई भैसवारों से पूछताछ की. कितनी खेती है, कितनी भैंस हैं. एसपी ने अधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि पशुपालकों द्वारा फसल नुकसान पर सख्ती कार्रवाई करें. दियारा में अपराध या अपराधी दिखना नहीं चाहिए. अन्नदाता किसान को निर्भिक होकर खेती करने को कहा. जरलाही सहित दियारा क्षेत्रों का भ्रमण कर एसपी नाव द्वारा वापस काढागोला घाट आये. जहां वाहन द्वारा जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुए. दियारा भ्रमण के दौरान एसडीपीओ टू धमेन्द्र कुमार, बरारी थानाध्यक्ष फुलेंद्र कुमार, कुरसेला थानाध्यक्ष गुडडु कुमार सहित पुलिस अधिकारी एवं बल मौजूद रहे. एसपी का दियारा भ्रमण से किसानों में सकुन मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है