Katihar news : प्रथम निश्चय आर्थिक हल, युवाओं को बल कार्यक्रम के तहत 122 पंचायतों में लगेगा विशेष शिविर : प्रभारी डीएम
बीडीओ को मिली है मुख्य जिम्मेदारी
कटिहार. योजना एवं विकास विभाग के सचिव के दिशानिर्देश के आलोक में प्रभारी जिला पदाधिकारी सुमन कुमार साह ने जिले के 122 पंचायत में विशेष शिविर आयोजित करने संबंधी आदेश जारी किया है. प्रभारी डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा है कि लक्षित वर्गों को विकसित बिहार के सात निश्चय अर्न्तगत प्रथम निश्चय आर्थिक हल, युवाओं को बल कार्यक्रम के तहत संचालित योजना बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजनाओं का लाभ देने के लिए काउंसिलिंग कर उन्हें ऑनलाइन आवेदन देने एवं अभिप्रेरित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना है. इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार जिन पंचायतों में किया जाना है. उनका पंचायतवार निर्धारित तिथि एवं स्थल निर्धारित की गयी है. प्रथम चरण में वित्तीय वर्ष 2016-17 से अद्यतन योजनाओं की समीक्षा के उपरांत जिन पंचायतों.से आवेदनों व लाभाथियों की संख्या कम है. उनमें से कुल 102 पंचायतों में काउसिंलिंग का कार्य किया गया है. वर्तमान में द्वितीय चरण में काउंसिलिंग का कार्य योजना कुल 122 पंचायत के।लिए तैयार किया गया है. प्रथम चरण के जिन पंचायतों में काउसिलिंग का कार्य किसी कारण वश नहीं हो पाया था. उन सभी को भी द्वितीय चरण के काउसिलिंग में शामिल करते हुए शेष सभी 122 पंचायतों का रोस्टर तैयार किया गया है. रोस्टर में प्रखंड का नाम, पंचायत का नाम, निर्धारित तिथि एवं कार्यक्रम स्थल का उल्लेख है. सभी पंचायत स्तरीय प्रखंड स्तरीय एवं प्रखंडो के नामित वरीय पदाधिकरियों के साथ-साथ जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी. कार्यशाला में जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के प्रबंधक, सहायक प्रबंधक एवं अन्य कर्मी की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. कार्यशाला में सभी संबंधित कर्मियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति की जिम्मेवारी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी की होगी.
बीडीओ को मिली है मुख्य जिम्मेदारी
डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी इस कार्य के लिए समन्वय स्थापित करते हुए संबधित पंचायत के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच सदस्य, विकास मित्र, शिक्षा सेवक तालिमी मरकज, पंचायत रोजगार सेवक, आंगनबाडी सेविका, महिला पर्यवेक्षिका, जीविका के एसी-सीसी एवं उस प्रखंड के परियोजना प्रबंधक जीविका, प्रखंड समन्वयक (साक्षरता) तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की उपस्थिति आयोजन स्थल पर सुनिश्चित करेंगे. साथ ही पदाधिकारी व कर्मी के माध्यम से काउसिलिंग कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उस पंचायत में निवास करने वाले न्यूनतम 10 वीं एवं 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण 15 से 30 वर्ष आयुवर्ग के सभी व्यक्ति की को आयोजन स्थल पर उपस्थित होने तथा आवश्यक कार्य के लिए निर्देशित करेंगे. आदेश में यह भी कहा गया है कि कार्यक्रम का आयोजन स्थल संबधित पंचायत के उच्च विद्यालयों और उत्क्रमित मध्य विद्यालय में निर्धारित की गयी है. कार्यक्रम के आयोजन का दायित्व संबधित उच्च विद्यालयों एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक की होगी. इस काउसिंलिंग कार्य में आवश्यक सहयोग प्रदान करते हुए उन्हें निर्देश दिया गया है कि अनिवार्य रूप से स्वयं भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है