छात्र-छात्राओं के अपार कार्ड बनाने के लिए 21 से चलेगा विशेष अभियान

शिक्षा विभाग ने जारी किया दिशा निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 10:42 PM

कटिहार. जिले के प्राथमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं का अपार कार्ड अनिवार्य रूप से बनाया जायेगा. इसके लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक योगेंद्र सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी की उस आशय से संबंधित दिशानिर्देश दिया है. परिषद के राज्य परियोजना निदेशक की जारी पत्र में कहा गया है कि शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अपार आईडी (स्वचालित स्थायी शैक्षणिक खाता पंजी) सभी छात्र-छात्राओं के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. ज्ञातव्य हो कि 12 अंकों की पहचान प्रणाली कक्षा एक से 12 वीं कक्षा में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं के लिए एक यूनिक आईडी होगी. इस संबंध में वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से आनलाइन प्रशिक्षण आयोजित कर इसके सभी पहलुओं से सभी जिलों के एमआईएस प्रभारियों को अवगत कराया जा चुका है. पर खेद का विषय है कि वीसी के माध्यम से विभिन्न बैठकों में निर्देशित।किये जाने के बाद भी अपार आईडी निर्माण कार्य की प्रगति अत्यंत धीमी है. कार्य की धीमी प्रगति को देखते हुए अपार आईडी निर्माण कार्य को लेकर विशेष अभियान चलाया जायेगा. अपार आईडी निर्माण के लिए जिला, प्रखंड, संकुल, विद्यालय स्तर पर दिनांक 21 से 25 नवंबर 2024 तक विशेष अभियान चलाकर व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए मिशन भाव से इस कार्य को शीघ्रताशीघ्र पूर्ण किया जाय. साथ ही अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी करते हुए अपार आईडी की जानकारी देकर माता-पिता व अभिभावक से सहमति पत्र भराएं. जागरूकता अभियान, अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का फोटोग्राफ राज्य कार्यालय को ई-मेल के माध्यम से उपलब्ध कराएं. इस कार्य के लिए विभाग से जुड़े सभी पदाधिकारी, कर्मी, डीपीएम (आईसीटी), बीपीएम, बीआरपी, प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षक सहित सभी शिक्षक से भी आवश्यक सहयोग प्रदान करने हुए यू-डायस 2024-25 में आधार अपडेशन का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण किया जाय. राज्य परियोजना निदेशक ने निर्देश दिया है कि निर्धारित तिथि तक अपार आईडी निर्माण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इसे पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. कार्य में शिथिलता बरतने वाले जिलों पर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version