छठ घाट पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं का रखा जायेगा विशेष ख्याल
मेयर ने विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण कर लिया जायजा
कटिहार. लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर महापौर उषा देवी अग्रवाल के नेतृत्व में विभिन्न छट घाटों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान कटिहार शहर के बीएमपी सात छठ घाट, कोसी घाट, तिनगछिया काली मंदिर छठ घाट, महाभारत क्लब बैगना, विजय स्पोर्टिंग क्लब, बालू पोखर छठ घाट एवं अन्य छठ घाटों का निरीक्षण के दौरान महापौर उषा देवी अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कटिहार शहर के सभी छठ घाटों पर नगर निगम द्वारा विशेष अभियान चला कर साफ़-सफाई से लेकर अन्य तरह की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. श्रद्धालुओं को छठ घाटों पर किसी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसको लेकर साफ-सफाई से लेकर सड़क मरम्मत कार्य, पोलों पर लाइट की व्यवस्था, जगह-जगह पर राबिस एवं मिट्टी की व्यवस्था, चूना ब्लीचिंग से लेकर अन्य तरह की व्यवस्था नगर निगम द्वारा करायी जायेगी. महापौर ने निगम पदाधिकारियाें व कर्मचारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिया. इस दौरान उपमहापौर मंजूर खान, नगर आयुक्त संतोष कुमार, स्थानीय पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना राजपाल, जिमी महतो, मनोज राय, विनोद सिंह, नितेश सिंह निक्कू, सौरभ मालाकार, प्रमोद महतो, मुसरत जहां, विकास सिंह, राणा सोनी, भोला पासवान, नौशाद आलम, सहायक अभियंता अमर झा, कनीय अभियंता अजय सिंह, सफाई निरीक्षक कैलाश नारायण चौधरी एवं अन्य छठ घाटों के कमेटी के सदस्य एवं नगर निगम के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है