सरकारी विद्यालयों में मिशन दक्ष के तहत चयनित बच्चों की विशेष परीक्षा मंगलवार को आयोजित की जायेगी. निर्गत मार्गदर्शिका में विशेष परीक्षा आयोजित करने का प्रावधान है एवं इसके संबंध विभागीय स्तर पर पूर्व में निर्देश दिया जा चुका है. मिशन दक्ष के तहत चयनित छात्र-छात्राओं के लिए विशेष परीक्षा आयोजित करने के संबंध निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने कई निर्देश दिये है. निदेशक प्राथमिक शिक्षा मिथिलेश मिश्र की ओर से दिये गये दिशानिर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा की ओर से भी आदेश जारी किया गया है.आदेश में कहा गया है कि यह परीक्षा का आयोजन एक पाली में (10:30 बजे पूर्वाह्न से 1:00 बजे अपराह्न) तक चयनित छात्र-छात्राओं के मूल विद्यालय में ही किया जायेगा. मूल विद्यालय में परीक्षा का आयोजन छात्र-छात्राओं के एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय जाने में होनेवाली कठिनाई से बचने के लिए किया गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि बिहार राज्य बच्चों की मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा (संशोधन) नियमावली 2019 में अंकित प्रावधानों के तहत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में वर्ग पांच एवं आठ के वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण एवं अनुपस्थित छात्र-छात्राओं की पुनः परीक्षा दिनांक 21-28 मई के मध्य आयोजित कराया जा रहा है. इसलिए वर्ग पांच एवं आठ के लिए मिशन दक्ष की विशेष कक्षाओं के लिए चयनित बच्चे मिशन दक्ष की विशेष परीक्षा में सम्मिलित नहीं होंगे. परीक्षा को लेकर जारी दिशानिर्देश के अनुसार प्रस्तावित वर्ग तीन, चार, छह एवं सात के विद्यार्थियों के लिखित विशेष परीक्षा को लेकर प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिका का निर्माण राज्य शिक्षा, शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् के विशेषज्ञ टीम के द्वारा कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है