जरूरतमंद बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने व समग्र विकास के लिए विशेष पहल की जरूरत : ग्रार्गी साहा

यूनिसेफ के प्रतिनिधि ने किया वृहद आश्रय गृह का निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 11:10 PM

कटिहार. राज्य बाल संरक्षण समिति, समाज कल्याण विभाग के यूनिसेफ के सदस्य ग्रार्गी साहा बाल संरक्षण पदाधिकारी (यूनिसेफ) ने गुरुवार को सदर प्रखंड के समीप संचालित सभी बाल देख-रेख संस्थान वृहद आश्रय गृह का निरीक्षण किया. यूनिसेफ प्रतिनिधि ने वृहद आश्रय गृह में संचालित दोनों बाल गृह व बालिका गृह का निरीक्षण किया. मौके पर जिला बाल संरक्षण ईकाई के सहायक निदेशक अमरेश कुमार व बाल संरक्षण पदाधिकारी (संस्थागत) मौजूद थे. निरीक्षण के क्रम में सभी गृह में आवासित के बच्चे, बच्चियों से बातचीत की. बातचीत के क्रम में बच्चों से यहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही बच्चे-बच्चियों के बेहतर भविष्य के लिए कार्य योजना पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. बातचीत के क्रम में बच्चों ने बेहतर शिक्षा एवं रोजगार को लेकर इच्छा जाहिर की. युनिसेफ के सदस्य ग्रार्गी साहा ने गृह में आवासित बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य मुलभुत आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान देने के साथ उज्जवल भविष्य के लिए कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया. इसी क्रम उन्होंने वृहद आश्रय गृह में आवासित बालक-बालिकाओं के अलावा जिले के अन्य अनाथ, पिछड़े हुए व वंचित वर्ग के जरूरतमंद बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने तथा उसके समग्र विकास को प्रखंड स्तर पर गठित समिति के माध्यम से कार्य योजना तैयार करने का निर्देश जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक व बाल संरक्षण पदाधिकारी को दिया. यूनिसेफ के प्रतिनिधि ने कहा कि ऐसे बच्चों को चिह्नित कर विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में पहल करने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version