– कुहासा की वजह से वाहनों के परिचालन में हो रही परेशानी प्रतिनिधि, कटिहार घना कुहासा के बीच लगातार तीन दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से गुरुवार को भी लोगों को किसी तरह की राहत नहीं मिली. पूरे दिन धूप नहीं खिलने के कारण ठंड से आमजनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त रहा. बाजार में ठंड का असर साफ दिख रहा है. गर्म कपड़ों के बाजार को छोड़कर सभी में मंदी छायी हुई है. ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने वर्ग आठ तक के स्कूली बच्चों के लिए दो दिनों 23 व 24 जनवरी तक शैक्षणिक अवकाश करा दिया है. बच्चों को इस भीषण ठंड के बीच स्कूल जाने में होने वाली परेशानियों से रहत मिली है. गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 20 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रेकार्ड किया. दिन का तापमान में अधिक गिरावट होने की वजह से ठंड लोगों को अधिक परेशान कर रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि जनवरी के अंत तक ठंड यूं ही बना रहेगा. तापमान में थोड़ा बहुत का अंतर हो सकता है. घना कुहासा पड़ने से आवागमन में उठानी पड़ रही परेशानी सुबह में घना कुहासा पड़ने की वजह से सड़कों पर वाहनों के परिचालन पर ब्रेक लग गया है. एनएच 31 एवं 81 पर वाहनों का परिचालन सुबह में काफी कम हुआ. सुबह में लगातार घना कुहासा पड़ रहा है. लंबी दूरी की चलने वाली मालवाह ट्रक जहां-तहां सड़क किनारे खड़ी रही. इसके साथ ही पटना, सिल्लीगुड़ी, देवघर सहित अन्य जगहों से आने वाली बसें विलंब से चली. इसके अलावा भागलपुर, पूर्णिया व अन्य लोकल स्तर पर चलने वाली वाहनों में काफी कम यात्री कम दिखे. बाजार मंदी की चपेट में कड़ाके की पड़ रही ठंड की वजह से बाजार मंदी की चपेट में है. बाजार में गर्म कपड़ों को छोड़कर सभी दुकानों में मंदी छायी है. व्यवसायियों का कहना है कि इस वर्ष ठंड विलंब से आने की वजह से इस तरह की परेशानी हो रही है. ठंड की वजह से सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है