दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट के साथ एससी-एसटी एक्ट के दर्ज कांड में निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश

दर्ज कांड में निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 11:40 PM

फोटो 22 कैप्शन- बैठक में एसपी निर्देश देते हुए प्रतिनिधि. प्रतिनिधि, कटिहार एसपी कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को पुलिस कप्तान जितेंद्र कुमार ने पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, कटिहार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 अभिजीत सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-02 धर्मेंद्र कुमार की उपस्थिति में उनके अनुमंडल अंतर्गत एवं महिला थाना, एससी एसटी थानान्तर्गत दुष्कर्म/पॉक्सो एक्ट एवं एससी एसटी एक्ट मुख्य शीर्ष में लंबित कांडों की समीक्षा किया. महिला थाना, एससी एसटी थाना एवं सदर अनुमंडल क्षेत्र में दर्ज दुष्कर्म पोक्सो एक्ट, एससी एसटी एक्ट के कांड की समीक्षा की तथा लंबित कांडों की निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. लंबित कांड में प्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, उनके फरार होने की दिशा में न्यायालय से कुर्ती जब्ती अपील कर आरोपित के घरों की कुर्की जब्ती आदेश तामिल करने. स्पीडी ट्रायल कोर्ट में दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट का मामला चलें तथा समय पर डायरी एवं चार्ज शीट दाखिल करें. इस कांड में जो भी साक्ष्य है, उसे न्यायालय में प्रस्तुत करें. कांड के सभी गवाह को नोटिस तामिल कराकर उसकी गवाही न्यायालय में सुनिश्चित करें. जबकि एससी एसटी एक्ट के मामले में एसपी ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मामले की जांच निष्पक्ष हो इसका ध्यान रखें. घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी कैमरा फुटेज, मोबाइल लोकेशन का अवलोकन करें. वादी पक्ष का वीडियोग्राफी अवश्य करायें, कांड में दोषी आरोपित की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. कांड में फरार आरोपितों के विरुद्ध कुर्की जब्ती वारंट तमिल के लिए न्यायालय से अपील करें. एसपी ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इन कांड में जो भी लंबित मामला है उसका शीघ्र निष्पादन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version