कटिहार. सहायक थाना क्षेत्र के बीएमपी-7 मैदान के समीप एक तेज रफ्तार कार बीएमपी की दीवार से सोमवार की रात टकरा गयी. इसमें एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि कार में सवार चार युवक घायल हो गये. इसमें एक की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. उसका इलाज पूर्णिया मैक्स में किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात मिरचाईबाड़ी में सरस्वती पूजा के पंडाल में प्रतीक, अभिनव अपने मित्र के साथ प्रसाद का वितरण कर रहे थे. प्रसाद वितरण समाप्ति के बाद वह सभी कार में सवार होकर सरस्वती पूजा का पंडाल देखने के लिए सिरसा की ओर गये थे. वापस लौटने के दौरान उनकी कार अनियंत्रित हो गयी तथा बीएमपी-7 के दीवार से टकरा गयी. कार की गति इतनी तेज थी कि दीवार से टकराते ही कार में सवार प्रतीक साह, पिता राजन साह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि अभिनव उर्फ राज गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने प्रतीक को मृत घोषित कर दिया व अभिनव को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया मैक्स रेफर कर दिया. जबकि अन्य तीन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के उपरांत तीनों घायल युवक अपने घर चले गये. कहते हैं थानाध्यक्ष बीएमपी की दीवार से टकराकर एक कार दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. इसमें एक युवक की मौत हो गयी. अन्य चार युवक घायल हो गये. जिसमें एक की स्थिति गंभीर है. पंकज प्रताप, सहायक थानाध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है