Loading election data...

बच्चों में मानसिक व शारीरिक विकास के लिए खेल जरूरी

प्रखंड स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 11:02 PM

हसनगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन बीडीओ दिप्ती सुमन, बीईओ कृष्णानंद कुमार, पूर्व प्रमुख मनोज कुमार मंडल, प्रमुख प्रतिनिधि गौतम कुमार, सरपंच गजेंद्र नाथ शर्मा, सरपंच अनिल मंडल, पूर्व मुखिया उस्मान गनी, पूर्व समिति प्रतिनिधि सदानंद तिर्की, पंचायत समिति सदस्य मो अजीमुद्दीन आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया. वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथियों ने कहा कि खेल से बच्चों का स्वास्थ्य व मानसिक विकास होता है. इसके साथ ही अनुशासन भी सिखने को मिलता है. प्रखंड के बच्चे खेल कूद में भाग लेकर प्रखंड जिले के अलावा बिहार ही नहीं, पूरे देश में हसनगंज का नाम रोशन करेंगे. प्रतियोगिता में दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, पेटिंग, संगीत, क्विज प्रतियोगिता, कविता, लेखन आदि कई तरह की खेल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें कई विद्यालय के छात्र व छात्रा शामिल हुए. बीइओ ने बताया कि 28 विद्यालय के बच्चे सम्मिलित हुए हैं. फर्स्ट, सेकंड और थर्ड हुए हैं. सभी बच्चे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे हैं. प्रतियोगिता में सिलेक्ट होंगे उसे जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा.

प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

प्राणपुर. प्रखंड मुख्यालय के राज्य संपोषित उच्च विद्यालय प्राणपुर के परिसर में समारोह आयोजित कर प्रखंड स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2024- 25 का प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीषा कुमारी ने फीता काट उद्घाटन किया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद ने बताया प्रखंड के 46 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय के अंदर 14 वर्ष व 17 वर्ष के बालक बालिका से 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप, हाई जंप, कुश्ती एवं बेसबॉल का प्रतियोगिता कर जायेगा. जिसमें सभी खेल कूद में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता बालक बालिकाओं के बीच पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र वितरण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version