इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

कॉलेज के प्राचार्य व अतिथियों ने किया उमंग प्रतियोगिता का उद्घाटन

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 10:31 PM

कटिहार. हाजीपुर अवस्थित कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार की सुबह दस बजे से वार्षिकोत्सव खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज धूमधाम से किया गया. तीन दिवसीय उमंग प्रतियोगिता का उदघाटन दीप जलाकर प्रचार्या डॉ रंजना कुमारी व जेएनवी के प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार ने की. पहले दिनवार्षिकोत्सव खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, वालीबॉल व दूसरे शिफ्ट में टेबुल टेनिस, चेस व कैरम प्रतियोगिता में ब्यॉज व गर्ल्स प्रथम से लेकर चतुर्थ सेमेस्टर ने भाग लिया. सुबह दस से साढ़े दस बजे तक संकायध्यक्षों के बीच वालीबॉल मैच खेला गया. जबकि साढ़े दस से साढ़े ग्यारह बजे तक प्रथम सेमेस्टर बनाम द्वितीय सेमेस्टर के बालक वर्ग के बीच वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसी तरह तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर ब्यॉज के बीच वालीबॉल का आयोजन साढ़े ग्यारह से साढ़े बारह बजे तक किया गया. जबकि साढे बारह से डेढ़ बजे तक प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर की बालिकाओं के बीच वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. डेढ़ से ढाई बजे तक कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के बीच भिड़त हुई. ढाई से साढ़े तीन बजे तक कबड्डी बालक वर्ग प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर के बीच खेली गयी. साढ़े तीन से साढ़े चार बजे तक कबड्डी प्रतियोगिता तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर के बालक वर्ग के बीच खेला गया. देररात रात आठ बजे तक बैडमिंटन प्रतियोगिता में सभी सेमेस्टर के बालक व बालिकाओं ने भाग लिया. कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ अरबिंद प्रसाद ने बताया कि बुधवार की सुबह आठ से दस बजे के बीच बालक व बालिका वर्ग का अलग-अलग दौड़ प्रतियोगिता रखा गया है. जबकि शाम तीन से चार बजे तक द्वितीय सेमेस्टर बनाम चतुर्थ सेमेस्टर फुटबॉल में दम दिखायेंगे. तीन दिवसीय उमंग प्रतियोगिता के दौरान डॉ जयंत कुमार, डॉ अनिल कुमार गुप्ता, डॉ राम कुमार, डॉ अजय कुमार, डॉ धर्मवीर यादव, प्रो राशिद मुस्तफा, प्रो सुमन कुमार,प्रो अलाउद्दीन अंसारी , प्रो राकेश चौधरी, प्रो राजीव रजक समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version