विद्यालय स्तर पर कल से शुरू होगी खेलकूद प्रतियोगिता
मार्गदर्शिका के आलोक में बालक-बालिका खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सुनिश्चित करें : डीएम
कटिहार. जिला पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय विद्यालय (बालक-बालिका अंडर-14,17 व 19) खेल प्रतियोगिता 2024-25 के सफल संचालन संबंधी आवश्यक विचार विमर्श को बैठक आहूत की गयी. इस बैठक में उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ने अवगत कराया कि खेल विभाग निर्देश के आलोक में खेल प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन कराया जाना है. जिनको लेकर सभी सरकारी एवं मान्यता प्राप्त गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा तीन श्रेणी (अंडर 14, 17 व 19) के लिए खेल प्रतियोगिता आयोजित की जानी है. बैठक में डीएम ने निर्देशित किया गया कि जहां भी खेल प्रतिस्पर्धा आयोजित की जायेगी. वहां सभी मूलभूत सुविधाएं यथा ज़मीन समतलीकरण, खेल सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करना, फर्स्ट एड कीट, अल्पाहार, शुद्ध पेयजल, आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था एवं अन्य संबंधित सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए उन्होंने इसके लिए कराने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी को आदेश दिया गया. एसपी ने कहा कि खेल को व्यक्तिगत रूप से रुचि लेकर सभी बच्चों एवं जिला प्रशासन के माध्यम से प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है. बैठक में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ अपर समाहर्ता, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी कटिहार सदर, वीसी के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी बारसो व मनिहारी एवं संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शारीरिक शिक्षक शामिल थे. विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धा का होगा आयोजन बैठक में जानकारी दी गयी कि खेल प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय स्तर, प्रखंड स्तर एवं जिला स्तर पर कराया जायेगा. इस खेल प्रतियोगिता में विभिन्न खेल विधा एथलेटिक्स में यथा 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर, व 5000 मीटफर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, शॉर्टपुट डिस्कस थ्रो जेवलिन थ्रो, कबड्डी, वॉलीबाल, खो-खो, भारोत्तोलन, ताइक्वांडो, विद्यालय फुटबॉल, वुशू, कराटे, कुश्ती, रग्बी, बैडमिंटन, क्रिकेट, शतरंज एवं योगा एवं अन्य संबंधित खेलों का आयोजन किया जायेगा. सभी संबंधित खेलों का आयोजन इंडोर स्टेडियम, महेश्वरी एकेडमी, खेल भवन सह व्यायामशाला, राजेंद्र स्टेडियम, बीएसएपी सात एवं अन्य संबंधित मैदानों पर खेल प्रतिस्पर्धा आयोजित की जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अवगत कराया कि विद्यालय स्तर पर खेल आठ-नौ अगस्त एवं जिला स्तरीय 20-28 अगस्त 2024 के बीच खेल प्रतियोगिता आयोजित की जानी है. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन दो सितंबर से 10 अक्टूबर 2024 तक होगा. जिला स्तरीय सफल प्रतिभागी को राज्य स्तरीय खेल के लिए भेजा जायेगा. साथ ही खेल में भाग लेने के लिए पात्रता:- खिलाड़ी बिहार राज्य अंतर्गत मान्यता प्राप्त विद्यालय के नियमित छात्र होना अनिवार्य है. योग्यता प्रमाण पत्र के साथ सक्षम प्राधिकार से निर्गत जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड (संख्या) की छाया प्रति, विगत वर्ष उत्तीर्ण परीक्षा का अभिप्रमाणित अंक पत्र तथा विद्यालय के उपस्थिति पंजी की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है