जवाहर नवोदय विद्यालय कोलासी में खेल उत्सव का हो गया समापन
जवाहर नवोदय विद्यालय कोलासी, कटिहार की ओर से दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. खेल प्रतियोगिता समारोह व पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया.
कोढ़ा (कटिहार).जवाहर नवोदय विद्यालय कोलासी, कटिहार की ओर से दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. खेल प्रतियोगिता समारोह व पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस खेल उत्सत के तहत वॉलीबॉल, बैडमिंटन, बास्केट बॉल, खो-खो, फुटबॉल, विभिन्न प्रकार की दौड़ (100, 200, 400, 800, 800, 1500 मीटर) इत्यादि खेलों का आयोजन बालिका- बालक के प्रत्येक वर्ग (वरिष्ठ एवं कनिष्ठ) के लिए किया गया. जिसमें कुल 150 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. कार्यक्रम के अंतिम दिन एथलीट एंथम गीत से हुई. इसे सुनकर उपस्थित है सभी लोग उत्साहित हो गये. प्रधानाचार्य डॉ बृजेश कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पुष्प कुछ देकर स्वागत किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने खेल के महत्व पर जोर दिया और विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि खेलों को अपने जीवन शैली का हिस्सा बनायें. विद्यालय प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार के मार्गदर्शन में शारीरिक शिक्षक सुधांशु कुमार एवं शारीरिक शिक्षिका शहनाज खान के देखरेख में वार्षिक खेल उत्सव के उद्घाटन समारोह का सफलता पूर्वक आयोजन किया जा सका. जिसमें समस्त शिक्षकों शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है