मनरेगा के तहत सभी पंचायतों में खेल मैदान का किया जायेगा निर्माण : डीडीसी
सभी पंचायतों में मैदान के लिए चिह्नित की जायेगी जमीन
कोढ़ा. प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा के तहत खेल मैदान का निर्माण किया जायेगा. प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में मनरेगा योजना से खेल मैदान का निर्माण करने को लेकर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में एक बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता उप विकास आयुक्त सौरव कुमार ने की. बैठक में बताया गया कि प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान का निर्माण होना है. बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने बताया कि 12 पंचायतों में भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण खेल मैदान निर्माण सूची से वंचित है. जिसको लेकर बैठक में मौजूद मुखिया को खेल मैदान निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि सभी पंचायत में खेल मैदान का निर्माण हो जाने से वहां छात्र-छात्राओं सहित खासकर ग्रामीण इलाकों के युवक युवतियों को किसी भी प्रकार खेल या कार्यक्रम को लेकर किसी भी प्रकार का कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा. सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान का निर्माण होना है. जिसके लिए संबंधित मुखिया को जल्द से जल्द भूमि उपलब्ध कराते हुए चिह्नित कर उसकी सूची जिला को उपलब्ध करानी है. ताकि जल्द से जल्द खेल मैदान निर्माण कराया जा सकें. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार पंडित, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रमनीकांत सूरज, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष काज़िम, पंचायत समिति नईम समेत सभी जनप्रतिनिधि व रोजगार सेवक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है