प्रतिनिधि, आजमनगर खेलो इंडिया के तहत आजमनगर प्रखंड के सभी पंचायतों में मनरेगा के तहत खेल मैदान व स्टेडियम का निर्माण किया जाना है. इसको लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय में पीओ अनवर कलीम की अध्यक्षता में सभी मुखिया एवं रोजगार सेवक के साथ बैठक हुई. विशेष बैठक कर उक्त योजना में तेजी लाने को लेकर चर्चा की गयी. मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी कलीम अनवर ने कहा कि इसे प्राथमिकता देते हुए योजना के क्रियान्वयन पर जोर दिया जाना है. बैठक के दौरान उन्होंने पंचायतवार खेल मैदान निर्माण में अभी तक पंचायत में किये गये स्थल का चुनाव एवं कार्यों की जानकारी हासिल की. प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में मनरेगा योजना के तहत खेल मैदान व स्टेडियम का निर्माण किया जाना है. जिनके लिए प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में खेल मैदान का चयन किया गया है. जिस पंचायत में खेल मैदान के निर्माण को लेकर स्थल का चयन नहीं हो पाया है. संबंधित पंचायत के मुखिया एवं रोजगार सेवक को जल्द से जल्द स्थल का चयन करने को कहा गया है. बैठक में श्रीकांत सिंह, जेई राधे कृष्णन, भुनेश्वर मिश्रा, मुखिया संघ अध्यक्ष मस्लेउद्दीन, इजहार आलम, कचाली सिंह, प्रदीप घोष, इंतजार आलम उर्फ मुन्ना, अनिल सुमन, राहिल, गफ्फार आलम, बमबम कुमार मंडल, गुलाम सरवर, अनिफुल उर्फ उदुल, कबीर सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है