10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय में खेल प्रतिभा की खोज के लिए खेल सप्ताह का शुभारंभ

विद्यालय में खेल प्रतिभा की खोज के लिए खेल सप्ताह का शुभारंभ

– मशाल के जरिये बच्चों में खोजी जायेगी खेल प्रतिभा कटिहार. विद्यालय में पढ़ने वाले के बच्चों में खेल प्रतिभा की पहचान को लेकर राज्य सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में गुरुवार से खेल सप्ताह शुरू कर दी गयी है. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में विद्यालय स्तरीय खेल गतिविधियां आयोजित की जा रही है. तीन स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा व स्थापना को आवश्यक निर्देश दिया है. डीइओ व डीपीओ को लिखे पत्र में राज्य परियोजना निदेशक ने कहा है कि राज्य सरकार, बिहार राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को खोजने एवं उन्हें खेल के विभिन्न विधाओं में नये अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन को लेकर मशाल 2024 प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित है. इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन एवं उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए यह मंच प्रदान करना है. शिक्षा विभाग को प्रत्येक जिला में विद्यालय, संकुल (सीआरसी) एवं प्रखंड स्तर की प्रतियोगिता कराने का दायित्व दिया गया है. इसी कड़ी में विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में गुरुवार को कटिहार सदर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय धुसमर काली स्थान में खेल सप्ताह की शुरुआत की गयी. खेल सप्ताह के पहले दिन विद्यालय के बच्चों ने अलग अलग खेल प्रतिस्पर्धा में अपना जौहर दिखाया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक कैलाश प्रसाद मंडल, शिक्षक अनन्त कुमार, संजय यादव, आशुतोष आशु, स्मिता साहा, नमिता देवी, सुवर्णा मालाकार, जीनत आमना, खालिक खान, नुरशेद आलम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें