21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के मामले में लंबित कांड को लेकर एसपी के तेवर सख्त

पुलिस पदाधिकारी को दिये निर्देश

कटिहार. शराब के मामले में लंबित कांड को लेकर पुलिस कप्तान के तेवर सख्त दिखें. एसपी ने तस्कर एवं कारोबारी पर नकेल कसने को लेकर पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया. एसपी ने शराब की विनिष्टिकरण से संबंधित प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व अंचल पुलिस निरीक्षक को निर्देशित किया गया है. मद्यनिषेध के छापामारी में श्वान दस्ता का उपयोग प्रभावी ढंग से करने का निर्देश दिया है. शराबबंदी को सफल बनाने के लिए कटिहार जिला से सटने वाले जिला एवं राज्य भागलपुर, पूर्णिया, बंगाल, झारखंड, नवगछिया के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रत्येक 15 दिनों पर एवं थानाध्यक्ष अंचल पुलिस निरीक्षक साप्ताहिक बोर्डर मीटिंग करने के लिए निर्देशित किया गया है. बोर्डर में मीटिंग में उत्पाद अधीक्षक को भी भाग लेने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. मद्यनिषेध से संबंधित वाहन का राजसात एवं अधिग्रहण के लिए कई कांड लंबित है. जिसमें संबंधित थानाध्यक्षों को कांड के निष्पादन की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया. जिलान्तर्गत लंबित विनष्टीकरण के लिए कुल देशी 716.5 लीटर, विदेशी 3231.820 लीटर शराब के लंबित प्रस्ताव को दो दिनों अंदर उचित माध्यम से समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. कटिहार जिला अन्तर्गत मद्यनिषेध से संबंधित केवल 98 कांडों में राजसात के लिए लंबित है. इसे एक सप्ताह के अन्दर राजसात का आदेश प्राप्त कर निष्पादन करने का निर्देश सभी थानाध्यक्ष ओपी अध्यक्ष को दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें