12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूट से निर्मित सामग्रियों का आज लगेगा कृषि भवन पटना में स्टॉल

जूट के दो किसान व उपपरियोजना निदेशक सड़क मार्ग से हुए रवाना

कटिहार. भारत सरकार द्वारा कटिहार के जूट को ओडीओपी में शामिल किया गया है. कटिहार के जूट किसानों से केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 23 अगस्त को पटना में समय दिया गया है. कटिहार के जूट के बारे में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जाना चाहते हैं. इसको लेकर गुरुवार को सड़क मार्ग से जिले के दो किसान उपपरियोजना निदेशक एसके झा के नेतृत्व में कृषि भवन मीठापुर पटना के लिए रवाना हुए. कटिहार आत्मा के उपपरियोजना निदेशक एसके झा ने बताया कि जिला कृषि पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में पटना के लिए रवाना हुए हैं. जूट से संबंधित हाईस्पीड मशीन द्वारा आत्मा कटिहार की ओर से सामग्रियों में फाइल, फोल्डर, हैंडीक्राफ्ट के सजावटी सामानों एवं जूट की पत्तियों से पेयपदार्थ का स्टॉल लगाया जायेगा. इस दौरान जूट की पत्ती, जूट की संठी एवं जूट के रेशे के उपयोगिता पर विस्तार पूर्वक केन्द्रीय कृषि मंत्री, कृषि विभाग के सचिव, बिहार एग्रीकल्चर मैनेजमेंट एंड एक्सटेंशन ट्रेनिंग सेंटर के निदेशक के समक्ष चर्चा किया जाना है. उन्होंने बताया कि जूट की पत्तियों से तैयार पेयपदार्थ शरीर को निरोग रखता है. प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. इसी को लेकर स्टॉल के तहत प्रदर्श किया जायेगा. जूट के दो किसानों में रविशंकर श्रवणे एवं पंकज निराला के नामों का चयन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें