21 जून को होने वाली डीआरयूसीसी की बैठक में समस्याओं को लेकर मुखर होगा स्वर

राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नदीम इकबाल ने एक मांग पत्र डीआरएम के नाम दिया

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 10:44 PM

प्रतिनिधि, कटिहार. 21 जून को होने वाली डीआरयूसीसी की बैठक में रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नदीम इकबाल ने एक मांग पत्र डीआरएम के नाम दिया है. नदीम इकबाल के दिये प्रमुख मांगों को पूर्व की बैठक में भी दिया गया है. इसमें रेल यात्रियों की सुविधा के लिए बाटा चौक, मंगल बाजार से संग्राम चौक रेलवे ब्रिज तक की टूटी-फूटी व असामान्य सड़क को पीच कर सुगम बनाये जाने, कटिहार से साउथ इंडिया के लिए सीधी ट्रेन की व्यवस्था, माल वाहन के लिए सीटी बुकिंग के सामने वाली सड़क उत्तर से दक्षिण का मरम्मत कर सुगम बनाना आदि शामिल है. राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि मजदूर यूनियन कार्यालय के पास स्थित क्षतिग्रस्त रेलवे क्वार्टर जिसे तोड़ दिया गया है. जमीन को लीज करते हुए मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने, विभिन्न ट्रेनों में रिजर्वेशन कोटा बढ़ाये जाने, जेनरल बॉगी की संख्या में वृद्धि आदि की मांग की गयी है. साथ ही मनिहारी टर्मिनल पर शेड, शौचालय आदि मूलभूत यात्री सुविधा अविलंब बहाल कराने, चूड़ीपट्टी रेलवे ब्रिज का चौड़ीकरण करते हुए आधुनिक बनाने, वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधा पुन: बहाल करने की मांग रखी गयी है. शहीद चौक से जीआरपी चौक पुराना रेलवे ओवर ब्रीज एवं आसपास स्थित खाली जगह को विकास कर आधुनिक पार्क बनाये जाये ताकि रेल यात्री अपना क्वालिटी समय गुजार सकते तथा इससे प्राप्त आय से रेल राजस्व में वृद्धि संभव हो सके आदि मांगों को प्रमुखता से रखी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version