कुरसेला रेल स्टेशन पर युवकों की झड़प में स्टेशन अधीक्षक हुए घायल

रेल स्टेशन पर पहुंचकर आरपीएफ इंस्पेक्टर ने की जांच

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 11:05 PM

कुरसेला. कुरसेला रेल स्टेशन पर शनिवार को दो युवकों के ट्रैक से हटाने के झड़प में स्टेशन अधीक्षक चोटिल होकर घायल हो गये. घटना सुबह 9.45 बजे के करीब का बताया गया. घायल स्टेशन अधीक्षक का उपचार पीएचसी कुरसेला में कराया गया. जानकारी अनुसार दो युवक बेगुसराय के लखमिनियां घर जाने के लिए कुरसेला रेल स्टेशन पर पहुंचा था. इसी बीच युवक तीन नम्बर ट्रैक पर जाकर बैठ गया. स्टेशन अधीक्षक पंकज कुमार ने युवक को ट्रेन आने की बात कह कर ट्रैक से हटने के लिये कहा. युवक ने स्टेशन अधीक्षक से ट्रेन करीब आने से पहले उठ जाने की बात कही. युवकों ने ट्रैक से हटने के बात को अनदेखा कर दिया. जीआरपी आने के बाद युवक अपने हरकतों से बाज नहीं आया. युवकों और स्टेशन अधीक्षक से बहस बढ़ कर हाथापाई तक पहुंच गयी. हाथापाई में स्टेशन अधीक्षक का सिर चोटिल होकर घायल हो गया. ट्रैक पर बैठने वाला व झड़प करने का आरोपित युवक मनीष कुमार झा, निलेश कुमार झा बेगूसराय लखमिनियां का निवासी बताया गया. आरपीएफ व स्टेशन कर्मी द्वारा पकड़ कर दोनों युवकों को स्टेशन के एक कमरे में बंद कर दिया गया. मामले की जानकारी आरपीएफ के अधिकारियों को दिया गया. आरपीएफ के इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने कुरसेला रेल स्टेशन पहुंच कर मामले का पड़ताल करते हुए दोनों युवक को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिये गये युवकों को आरपीएफ नवगछिया रेल थाना लेकर चली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version