35 महिलाओं का किया गया बंध्याकरण
35 महिलाओं का किया गया बंध्याकरण
कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा के प्रांगण में बंध्याकरण को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया. शिविर में 35 महिलाओं ने बंध्याकरण को लेकर रजिस्ट्रेशन कराया. रजिस्ट्रेशन उपरांत सभी महिलाओं का सर्जन डॉ पंकज कुमार सिंह ने बंध्याकरण किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित आर्य ने बताया कि परिवार जनकल्याण कार्यक्रम के तहत सप्ताह में दो दिन बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया जाता है. बंध्याकरण को सफल बनाने को लेकर आशा अपने-अपने पोषक क्षेत्र में लोगों को जागरूक करती है. ऑपरेशन कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार, आशीष कुमार, सचिन कुमार, बीएमसी समायरा परवीन, एएनएम सुविधा कुमारी आदि की सराहनीय भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है