बिनोदपुर पंचायत के मुखिया के घर पर किया गया पथराव, पुलिस जांच में जुटी

पथराव के बाद डरे सहमे हुए हैं मुखिया के परिजन

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 8:13 PM

कोढ़ा. रौतारा थाना क्षेत्र के बिनोदपुर पंचायत के मुखिया फरज़ाना के घर पर सोमवार को ग्रामीणों ने अचानक पथराव कर दिया. इस पथराव में मुखिया के वाहन का शीशा टूट गया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में मुखिया फरजाना के बेटा की हत्या हुआ था. जिस मामले में मुखिया पति द्वारा ग्रामीणों को आरोपित बनाया गया था. हालांकि इस मामले में बाद में मुखिया के दूसरा बेटा अपने भाई की हत्या के आरोपित के रूप में गिरफ्तार हुआ. फिलहाल ग्रामीण बेवजह उन लोगों पर मुकदमा और मुकदमा में जो राशि खर्च हुआ है वो राशि वापस देने की मांग को लेकर हंगामा के दौरान पथराव करने की बात सामने आयी है. मामले में मुखिया पति हारून रशीद ने बताया कि पूर्व में उसके बेटे की हुई हत्याकांड को लेकर यह विवाद चल रहा है. जिसके कारण 17 दिन पूर्व एक जनाजे में शामिल होने के लिए गये हम और मेरा पुत्र गये थे, जहां मुझे व मेरे पुत्र को बंधक बनाकर पीटा गया था. सोमवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मजमा बनाकर आये और हमारे घर पर पथराव करना शुरू कर दिया. आगे बताया कि इस मामले में रौतारा थाना में पहले भी आवेदन दिए हुए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आवेदन दिया गया है. मुखिया पति ने आगे कहा कि अगर इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द नहीं हुआ तो हम पूरे परिवार समेत आत्मदाह कर लेंगे. सोमवार को मुखिया के घर पर हुए पथराव के बाद मुखिया व उनके परिवार काफी डरे सहमे हुए हैं. इधर, दूसरे पक्ष ने बताया कि सुबह-सुबह जलालुद्दीन व बबलू मस्जिद के पास चाय पीने गये थे. चाय पी के वापस आने के समय मुखिया घर के पास बने ब्रेकर के पास जैसे गाड़ी धीमी किया कि मुखिया पति एवं पुत्र और उसके साथ अन्य सहयोगी ने मारपीट किया. इस मामले में ग्रामीण द्वारा बताया गया कि हो रहे मारपीट को जब छुड़ाने पहुंचे तो मुखिया के परिजनों द्वारा ही छत पर से ग्रामीणों के ऊपर पत्थर ईंट से हमला किया गया गया है, जिसमें मैनूल उम्र 35 वर्ष, शहरून खातून उम्र 32 वर्ष जख्मी हो गये हैं. इस मामले की जानकारी मिलते ही रौतारा थाना पुलिस सदलबल के साथ घटना पर स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है. कहते हैं एसडीपीओ इस मामले में डीएसपी धमेंद्र कुमार ने भी मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल मामला नियंत्रण में है. पुलिस जांच कर रही है. आरोपित पर कार्रवाई की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version