कोढ़ा. पूर्णिया के नवनिर्वाचित सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शनिवार को कोढ़ा प्रखंड स्थित सभागार में पहुंचकर विकास कार्यों को लेकर पदाधिकारी, कर्मी व प्रतिनिधि के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान सांसद फिल्म नायक के अनिल कपूर के तरह एक्शन में दिखे. समीक्षा बैठक के दौरान सांसद ने पदाधिकारी कर्मी एवं प्रतिनिधियों से कई सवाल जवाब भी किये. उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी देते दिखे. बैठक के दौरान सांसद पप्पू यादव ने सभी विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों से चेतावनी भरी लहजे में कहा दलाली प्रथा को बंद कर आम नागरिकों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी कार्य का निष्पादन को लेकर विशेष ध्यान आकर्षित किया जाय. समीक्षा बैठक में मौजूद अंचलाधिकारी को दाखिल खारिज से संबंधित कार्यों में अवैध उगाही लापरवाही को लेकर फटकार लगाया गया. उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय दलालों का अड्डा बना है. जिसे जल्द से जल्द आप निकालने का काम करें. आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार सिंह को लंबित राशन कार्ड को लेकर विशेष तौर पर जल्द से जल्द एक सप्ताह के अंदर निर्गत करने का आदेश दिया गया. जबकि इस मौके पर मनरेगा पदाधिकारी रमनीकांत सूरज को निर्देश दिया गया कि यह जो लूट मनरेगा में मचा हुआ है. इसे बंद करें, जॉब कार्ड धारी को ही रोजगार दें. समीक्षा बैठक के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी अमित कुमार सिंह को भी सख्त लहजे में कहा गया कि कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में अवैध नर्सिंग होम का धंधा फल फूल रहा है. इस पर कार्रवाई नहीं हो रही है. अवैध रूप से फल फूल रहे निजी नर्सिंग होम पर जल्द से जल्द विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. समीक्षा बैठक के दौरान सांसद ने चिकित्सा पदाधिकारी को अस्पताल की विधि व्यवस्था में सुधार लाने की बात कही पता आगे कहा कि अस्पताल में दवाई रहने के बावजूद भी दवाई बाहर से रोगी खरीदना पड़ता है. क्योंकि आशा व एएनएम के मिली भगत से रोगियों से दवाई बाहर से खरीदवाया जाता है. साथ ही आशा एवं एएनएम के मिली भगत से ही रोगियों को निजी अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता है. इस पर जल्द रोक लगाए जाने का सांसद पप्पू यादव ने निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की शिकायत आगे मिलती है तो वैसे पदाधिकारी व निजी नर्सिंग होम के संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाने की भी बात कही. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी मिड डे मील योजना में सुधार करने का निर्देश दिया गया. शिक्षा में सुधार को लेकर भी कई दिशा निर्देश दिया गया. विद्युत कनिय अभियंता को सांसद पप्पू यादव लगातार बिजली कि कटौती को लेकर फटकार लगाया. प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम कुमार को सभी विभाग के योजनाओं का ठीक ढंग से संचालन करने को लेकर दिशा निर्देश दिया गया. पीएचडी विभाग के जई को भी जन नल योजना में सुधार लाने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर त्रिस्तरीय पंचायती राज पदाधिकारी को भी पंचायत में चल रहे योजनाओं के विषय में भी बात की गयी. मौके पर मुखिया प्रीतम देवी, आसिफ इकबाल, मिन्हाज खान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है