दीपावली व छठ पर शहर की यातायात दुरूस्त करने को लेकर बनी रणनीति
मेयर की अध्यक्षता में हुई पदाधिकारियों की बैठक
कटिहार. दीपावली व छठ पर्व को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था दरूस्त रखने को लेकर सोमवार को नगर निगम के महापौर उषा देवी अग्रवाल के नेतृत्व में एक बैठक हुई. इसमें अलग-अलग विभाग के पदाधिकारियों ने भाग लिया. खासकर दीपावली व छठ महापर्व के दौरान कटिहार शहर की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने को लेकर विचार विमर्श के बाद रणनीति बनायी गयी. इस मौके पर महापौर उषा देवी अग्रवाल, नगर आयुक्त संतोष कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात के साथ न्यू मार्केट बाजार कमेटी एवं ऑटो, टोटो चालक के प्रतिनिधियों ने बैठक में हिस्सा लेकर अपनी राय विचार प्रस्तुत किया. इस मौके पर शहर की सड़कों पर भीड़ न हाे, इसको लेकर विचार किये गये और रूट चार्ट भी बनाये गये. बताया गया कि पुलिस एवं नगर निगम प्रशासन के द्वारा आपसी समन्वय बनाते हुए बाजार प्रतिनिधियों के साथ सहयोग करने के लिए कहा गया. ताकि आम लोगों को एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. इस मौके पर आयुक्त संतोष कुमार, सीटी मैनेजर विनय कुमार, उप नगर आयुक्त आशुतोष आनंद चौधरी, उपमेयर मंजूर खान, एसडीओ नगर निगम अमर कुमार झा, कनीय अभियंता अजय सिंह, कैलाश नारायण चौधरी, राहुल कुमार, नूर अली समेत कई पार्षदों ने भाग लिया.
डीएम व एसपी ने किया विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण
कटिहार. जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा व अन्य पदाधिकारी के साथ आगामी त्योहार व छठ पर्व को शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने को लेकर कटिहार के विभिन्न छठ घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया. इसी क्रम में डीएम व एसपी ने शहरी क्षेत्र के छठ घाटों का भौतिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने छठ घाटों के साफ-सफाई, बिजली की समुचित व्यवस्था, छठ पोखर में पानी की उपलब्धता, अधिक गहराई वाले तालाब में बांस का बैरिकेडिंग आदि सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. ताकि किसी भी छठ वर्ती को किसी प्रकार की असुविधा न हो. मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी कटिहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कटिहार, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय प्रशाखा, अन्य एवं संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है