सड़क पर फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा, लगता है जाम

गेड़ाबाड़ी बाजार में इन दिनों जाम की समस्या आम हो गयी है. बाजार में जाम लगने के कारण राहगीरों व आमजनों को आवाजाही करने में काफी परेशानियों से जूझना पड़ता है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 7:14 PM

कोढ़ा. गेड़ाबाड़ी बाजार में इन दिनों जाम की समस्या आम हो गयी है. बाजार में जाम लगने के कारण राहगीरों व आमजनों को आवाजाही करने में काफी परेशानियों से जूझना पड़ता है. बताते चलें कि नेशनल हाईवे 31 पर इन दिनों फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा तो है ही. साथ-साथ साग सब्जी का दुकान लगा लिए जाने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग काफी सिकुड़ सी गयी है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा होने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है. जाम लग जाने के कारण यात्रियों राहगीरों व हाट बाजार करने आए आम लोगों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले जिला प्रशासन के द्वारा बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था. जब बाजार अतिक्रमण मुक्त हो गया था. लोगों को आवाजाही करने में काफी सुविधा होती थी. एनएच विभाग के उदासीनता के कारण पुन: फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version