बेथेल मिशन स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम

बेथेल मिशन स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 6:41 PM

विज्ञापन की खबर है फोटो 20,21 कैप्शन- कार्यक्रम में शामिल छात्र-छात्राएं प्रतिनिधि, कटिहार बेथेल मिशन स्कूल सत्र 2024-25 का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं के बीच कई प्रतियोगिता कराये गये. सर्वप्रथम वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के संचालक सौरभ सैमुएल ने स्पॉट्स मसाल जलाकर इसका शुभारंभ किया. इस मौके पर स्पोर्ट्स और फिटनेस टीचर संजय जयसवाल, अमित तथा स्कूल के तमाम शिक्षकों व बच्चों के अभिभावक प्रतियोगिता में आये अतिथि मुख्य रूप से उपस्थित रहे. खेल का शुभारंभ बच्चों ने रंगारंग ड्रिल मार्च पैरेड के साथ शुरुआत की. प्रतियोगिता में बच्चों के बीच 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, स्पून मार्बल, हाई जंप, लॉग जंप, बॉल कैरिंग, स्लो साइकिल रेस, स्पीकिंग, स्पॉट फुट, जलेबी रेस, बिस्किट रेस, पोर्ट वाटर रेस, कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल आदि कई प्रतियोगिता बच्चों के बीच आयोजित की गयी. वार्षिक प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया. अपनी जीत सुनक्षित करने को लेकर बच्चों ने जी जान लगा दिया. बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता का भरपूर आनंद भी उठाया. मौके पर संचालक सौरभ सैमुएल ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के बीच खेलकूद की प्रतियोगिता बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद जरूरी है. अभी के समय में खेलकूद के जरिए भी बच्चे अपना भविष्य बना सकते हैं. खेलकूद से न केवल मानसिक बल्कि शारीरिक विकास भी होता है. इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के बीच खेलकूद भी बेहद जरूरी है. प्रतियोगिता में भाग लिए छात्र-छात्राओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को कई पुरस्कार व मेडल तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. स्कूल की प्रधानाचार्य बादालीन ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर स्कूल के सभी शिक्षकों, बच्चे के अभिभावक तथा इस प्रतियोगिता में आये अतिथियों का आभार जताया. बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version