22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोढ़ा नगर पंचायत में जाम समस्या पर सख्ती, अतिक्रमण हटाने का निर्देश

कोढ़ा नगर पंचायत के मुख्य बाजार गेड़ाबाड़ी में जाम की समस्या को लेकर बुधवार को कार्यपालक पदाधिकारी रूपा कुमारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी.

कोढ़ा .कोढ़ा नगर पंचायत के मुख्य बाजार गेड़ाबाड़ी में जाम की समस्या को लेकर बुधवार को कार्यपालक पदाधिकारी रूपा कुमारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में यातायात थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, कोढ़ा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल, इंस्पेक्टर उमेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह और वार्ड पार्षद विमल पासवान उपस्थित थे. बैठक में गेड़ाबाड़ी बाजार में जाम की समस्या के निदान के लिए विस्तृत चर्चा की गयी. गेड़ाबाड़ी बाजार में कार्यपालक पदाधिकारी, मुख्य पार्षद, थाना अध्यक्ष, यातायात थाना अध्यक्ष ने गेड़ाबाड़ी मुख्य बाजार पहुंचकर मापी कराया तथा सभी दुकानदारों को निर्देश दिया कि वे अपने अतिक्रमित जमीन को मुक्त कर अपनी दुकानें तुरंत हटा लें. ऐसा नहीं करने पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जायेगी. बुद्धिजीवी व समाजसेवियों ने कहा नगर पंचायत प्रशासन का यह कदम जाम और अतिक्रमण की समस्या को नियंत्रित करने की दिशा में उठाया गया है. जबकि अधिकारियों ने सभी से सहयोग की अपील की है. ताकि बाजार में सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके. गेड़ाबाड़ी बाजार में यातायात नियमों का उल्लंघन पर पचास हजार का जुर्माना वसूला गेड़ाबाड़ी बाजार में अवैध पार्किंग के खिलाफ बुधवार को यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. यातायात पुलिस के चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पचास हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. यातायात प्रभारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में की गयी इस कार्रवाई में बस, ऑटो, टोटो, बाइक चालकों से जुर्माना वसूला गया. यातायात पुलिस ने रोड पार्किंग पर सख्ती की. बताया कि बाजार क्षेत्र में सड़क पर खड़े वाहनों की वजह से यातायात बाधित हो रहा था. इस समस्या को देखते हुए यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से खड़े वाहनों पर जुर्माना वसूला. यातायात पुलिस टीम ने लगभग पचास हजार का जुर्माना वसूलकर बाजार क्षेत्र में यातायात को व्यवस्थित किया. इस अभियान में शैलेन्द्र कुमार, दिलीप कुमार, पंकज कुमार, रंजन शर्मा शामिल रहे. पुलिस के चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान को लेकर गेड़ाबाड़ी बाजार में हड़कंप का माहौल रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें