रेलवे पिट लाइन के सफाई कर्मियों का 20वें दिन भी हड़ताल रही जारी
रेलवे पिट लाइन के सफाई कर्मियों का 20वें दिन भी हड़ताल रही जारी
कटिहार रेलवे पिट लाइन में काम करने वाले सफाई कर्मियों का हड़ताल सोमवार को 20 वें दिन भी जारी रही. कर्मी पिछले 20 दिन से हड़ताल पर है. अब तक हड़ताल को समाप्त करने को लेकर कोई सकारात्मक पहल नहीं हो पाई है. हड़ताल को समाप्त करने को लेकर अगुवाई कर रहे राजद के युवा प्रदेश सचिव आशु पांडे और कर्मियों का एक शिष्ट मंडल पिछले दिनों डीआरएम बिल्डिंग में एडीआरएम, सीनियर डीएमई, ठेकेदार के बीच आपसी समझौते के तहत हड़ताल को समाप्त करने की दिशा में पहल की. कर्मियों की मांगों पर कोई बात नहीं बनी. सफाई कर्मी है उनके मानदेय में मात्र 1200 रूपया माह बढ़ाने की मांग रखी गयी है. जिसे ठेकेदार ने नहीं माना. महंगाई के दौर में अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करना काफी मुश्किल हो गया है. आशु ने कहा कि यदि मांगों को लेकर विचार नहीं किया गया तो हमारा आंदोलन यूं ही जारी रहेगा. सोमवार को शहर के शहीद चौक पर सफाई कर्मी प्रदर्शन करते हुए कहा कि ठेकेदार बाहर से कर्मियों को बुलाकर काम करवा रहे हैं. जबकि रेलवे की साफ सफाई न के बराबर हो रही है. मौके पर आंशु ने कहा कि इन सभी सफाई कर्मियों का दुख ना तो कटिहार के सांसद ना तो विधायक समझ पा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है