रेलवे पिट लाइन फाई कर्मियों का सातवें दिन भी हड़ताल रही जारी

रेलवे पिट लाइन फाई कर्मियों का सातवें दिन भी हड़ताल रही जारी

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 6:24 PM

कटिहार रेलवे पिट लाइन में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों का सातवें दिन सोमवार को भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही. अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी हाथों में काला बिल्ला लगाकर शहर के शहीद चौक महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन किया. मौके पर सफाई कर्मियों ने एक स्वर में कहा कि पिछले सात दिन से हम सभी हड़ताल पर हैं. लेकिन हम लोगों की फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है. सफाई कर्मियों ने कहा कि बस हमारी इतनी मांग है कि जो सरकार के द्वारा न्यूनतम मजदूरी तय की है. बस वह मजदूरी हम सभी को मिले. हमारा पीएफ, एसआई का लाभ दिया जाय. कर्मियों ने कहा कि हम सभी कुल 83 सफाई कर्मचारी है सभी हड़ताल पर है. लेकिन अब तक एजेंसी किंग ग्रुप के द्वारा कोई वार्तालाप करने के लिए सामने आ रहे हैं. सफाई कर्मियों ने कहा कि हम सभी के हड़ताल पर रहने पर पिट लाइन में रेल की साफ सफाई पर भी इनका प्रभाव पड़ रहा है. लेकिन रेलवे के अधिकारी भी मौन साधे हुए हैं. कुछ लोगों को बाहर से बुलाकर जैसे तैसे सफाई का काम कराया जा रहा है. सभी मशीन बंद पड़ी हुई है. यह सभी रेल के अधिकारियों को नहीं दिख रहा. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राजद के युवा प्रदेश सचिव आशु पांडे ने कहा कि पिट लाइन में काम करने वाले सफाई कर्मियों का पूर्व से ही शोषण किया जा रहा है. पूर्व में जिस एजेंसी के अधीन सफाई कर्मी काम कर रहे थे. उस एजेंसी के द्वारा सफाई कर्मियों का न तो पीएफ एसआई का लाभ दिया गया और न ही मानदेय में कोई बढ़ोतरी की. लेकिन अब किंग ग्रुप को काम मिलने के बाद फिर से कर्मियों का शोषण किया जा रहा है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. आशु ने कहा कि कर्मचारियों के हड़ताल से रेल की सफाई में इनका पूरा प्रभाव पड़ा है. लेकिन रेल अधिकारी है कि इस मामले में कुछ बोल नहीं रहे हैं. एजेंसी के द्वारा भी कोई वार्तालाप को लेकर आगे नहीं आ रहा. एजेंसी और रेल अधिकारी की मिली भगत से यह पूरा खेल चल रहा है. जिसमें गरीब सफाई कर्मी बीच में पिस रहे हैं. इस अवसर पर एकलव्य कुमार, अजय पासवान, मन्नू, बबलू, पप्पू, पाचू, अनिल पासवान आदि बड़ी संख्या में पिट लाइन के कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version